Gruha Lakshmi Yojana योजना के माध्यम से कर्नाटक में लगभग 1.28 करोड़ महिला परिवार प्रमुखों को लाभ प्राप्त होने की आशा है। इस योजना का उद्देश्य परिवारों को सशक्त बनाना है। यह योजना कांग्रेस पार्टी के चुनाव से पहले की गई 5 ‘चुनावी गारंटी’ में से एक है। लॉन्च कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोग शामिल होने के साथ-साथ मैसूर, मांड्या, चामराजनगर और कोडागु जिलों की लाभार्थी महिलाएं भी शामिल हुईं।
योजना के फायदे (Gruha Lakshmi Yojana के फायदे)
Gruha Lakshmi Yojana के तहत कुछ परिवारों की महिला मुखियाओं को मासिक 2,000 रुपए की भत्ती प्राप्त होगी। कर्नाटक राज्य इस योजना का समर्थन करने के लिए वार्षिक रूप से 32,000 करोड़ रुपए की धन आवंटित करेगा।
Gruha Lakshmi Yojana के लाभार्थी कौन होंगी
Gruha Lakshmi Yojana योजना के लाभ सिर्फ उन महिलाओं को मिलेंगे, जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और गरीबी रेखा से ऊपर (APL) परिवारों से होंगी। एक परिवार में केवल एक महिला ही इस योजना का लाभ उठा सकेगी। अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड परिवारों को राज्य सरकारों द्वारा पहचानी जाती है। जिनके पास यह कार्ड होता है, उन्हें प्रति माह परिवार को 35 किलोग्राम राशन प्राप्त करने का अधिकार होता है।
- सरदार धाम में सभी समाज- धर्म के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु डॉ चितरंजन पटेल USA द्वारा छात्रवृत्ति चेक अर्पण ।
- गुज्कोमासोल सहकारी मार्केट पी पी मॉडल से स्टॉल शुरू करने 50 इंक्वायरी मिली : दिलीप संघानी
- अहमदाबाद सिविल अस्पताल द्वारा देश में सबसे पहले झूला सिस्टम शुरू की गई है
- बीजेपीके पाप का घड़ा लेकर गुजरात कांग्रेस 9 अगस्त 2024 से न्याय यात्रा निकालेगी
- गुजरात की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी में NSUI कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल
किन महिलाओं को यह Gruha Lakshmi Yojana का लाभ नहीं मिलेगा?
सरकारी कर्मचारियों और करदाताओं, साथ ही जिनके पतियों द्वारा आयकर भुगतान किया जाता है या जीएसटी रिटर्न दाखिल किया जाता है, वे महिलाएं इस योजना के लाभार्थी नहीं होंगी।
गृह लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Gruha Lakshmi Yojana Benefits)
- BPL Card/ APL card/ अंत्योदय कार्ड
- Bank से जुड़ा Aadhar Card
- Bank Details
- Aadhar CArd से लिंक्ड फोन नंबर
Gruha Lakshmi Yojana Registration | गृहलक्ष्मीयोजनाक्याहै।
गृह लक्ष्मी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन Online और Offline दोनों तरीकों से किया जा सकता है. इस योजना के लिए पात्र महिला निर्धारित केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकती है या ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है.
कौन कौन सी महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं ?
महिला सरकारी कर्मचारी और टैक्सपेयर्स, साथ ही जिनके परिवार में पति इनकम टैक्स (Income Tax) का भुगतान करते हैं या जीएसटी रिटर्न (GST Rteurn) फाइल करते हैं, वे महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
Gruha Lakshmi Yojana ऑफलाइनरजिस्ट्रेशन
परिवार की महिला मुखिया सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ केंद्रों से संपर्क कर सकती हैं. इस योजना की सुविधा का फायदा उठाने के लिए निर्धारित केंद्रों पर जाकर फ्री रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके अलावा सरकारी प्रतिनिधि रजिस्ट्रेशन करने के लिए घर-घर जाएंगे.
Gruha Lakshmi Yojana ऑनलाइनरजिस्ट्रेशन
- पात्र महिलाएं सेवा सिंधु गारंटी योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.
- इसके बाद ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर पॉप-अप बॉक्स में डिस्प्ले लिंक पर क्लिक करें
- मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें
- अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म नंबर नोट कर लें
- इस योजना से गरीब वर्ग की महिलाओं को काफी मदद मिलेगी. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.