अहमदाबाद ओल्ड सिटी से मेट्रो सिटी बन रहा है, वहीं पर डबल इंजिन सरकार के द्वारा 2024 चुनाव के पहले अहमदाबाद में विकास की लहर दौड़ती नज़र आई है। सरकार द्वारा अहमदाबाद के कई रोड़ों का पुन निर्माण और कई ब्रिज निर्माण के साथ शहर के आइकॉन माने जानेवाला रेलवे स्टेशन को री डेवलपमेंट करने की तैयारी कर दी गई है और वही शहर में आए प्रसिद्ध जेल बाजिया हाउस का भी पुन निर्माण की चर्चा की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर रोजाना 1.5 लाख से अधिक लोगों का आना जाना लगा रहता है और रेल व्यवहार भी काफी व्यस्त रहता है जिसके चलते सरकार द्वारा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट के तरह बनाने का स्ट्रक्चर को तैयार कर दिया गया है और साथ ही जेल भजिया हाउस को ओल्ड हेरिटेज लुक देने का निर्णय किया गया है ।
- सरदार धाम में सभी समाज- धर्म के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु डॉ चितरंजन पटेल USA द्वारा छात्रवृत्ति चेक अर्पण ।
- गुज्कोमासोल सहकारी मार्केट पी पी मॉडल से स्टॉल शुरू करने 50 इंक्वायरी मिली : दिलीप संघानी
- अहमदाबाद सिविल अस्पताल द्वारा देश में सबसे पहले झूला सिस्टम शुरू की गई है
- बीजेपीके पाप का घड़ा लेकर गुजरात कांग्रेस 9 अगस्त 2024 से न्याय यात्रा निकालेगी
- गुजरात की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी में NSUI कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल
रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी 2035 करोड़ से कालूपुर रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट करेगी और उसका 36 महीने के अंदर अंदर वह स्टेशन को तैयार कर देगी परंतु डेवलपमेंट के दौरान सारंगपुर, प्रेम दरवाजा, दिल्ली दरवाजा एवं आसपास के एरिया में ट्रैफिक जाम की समस्याएं खड़ी हो जाएगी जिसके चलते हैं गुजरात पुलिस ने कई बंदोबस्त किए गए हैं जिसके कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा / रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 36 महीना के अंदर 35 एकड़ जमीन में 16 मल के मल्टी मॉल बिल्डिंग में छह माल का पार्किंग ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की गई है साथ ही चार से पांच माल पर रेलवे अधिकारियों को ऑफिस का निर्माण किया जाएगा और साथ ही लाखों की संख्या के पैसेंजर का ध्यान रखा जाएगा साथ रिटायर रूम की व्यवस्था भी शामिल की जाएगी अथॉरिटी ने बताया है कि डेवलपमेंट के समय पर आसपास के हेरिटेज जगह पर एवं निवास स्थान पर कोई भी प्रकार की नुकसान नहीं होगी एवं आसपास के निवासियों को कोई भी प्रकार का समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
अहमदाबाद से गांधीनगर तक का वाहन व्यवहार संचार को आसान बनाने के लिए मेट्रो रेल एवं रिवरफ्रंट का डेवलपमेंट किया जा रहा है साथ ही अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनायजा रहा है, जहां पर 12 स्टेशन मौजूद है वहीं सरसपुर मोटर गेज से आम जनता के लिए आने जाने के ऑप्शनल मार्ग का निर्माण किया गया हैl