अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा की जडें गहरी करने के बाद दिल्ली की सत्ता के गलियारों में पहुंचे C R Patil अपने काम को पूरे मनोयोग से करने के लिए जाने जाते हैं। राजनीति में उनका स्ट्राइक रेट सौ फीसदी होने के साथ रिजल्ट ओरिएंटेड रहता है। उनको जलशक्ति मंत्रालय का काम देने के पीछे देश के हर घर तक नल से जल पहुंचाने की गारंटी माना जा सकता है। C R Patil राजनीति का चमकता सितारा एक खोज है l लोकसभा चुनाव 2024 भारतीय जनता पार्टी बनासकांठा सीट हार गई 25 सीटों पर जीत मैन ऑफ द मैच पाटील है,इस बात का कभी घमंड नहीं किया है ।
प्रदेश अध्यक्ष लीडरशिप से विधानसभा, पंचायत, नगर पालिका ,महानगर पालिका, कोऑपरेटिव सेक्टर में नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से बेहतर परफॉर्मेंस देखकर जीते हैं। 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव 156 सीटों ऐतिहासिक तरीके से जीतकर ,पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का रिकॉर्ड तोड़ना पाटील थे तब मुमकिन हुआ फिर भी घमंड नहीं किया ।
देश में सबसे पहले निर्विवादित सुरत लोकसभा जीतकर भाजपा की झोली में डाल दी इस परफोमंस से खलबली मची लेकिन घमंड नहीं किया । एक सीट पर हार , 25 लोकसभा सीटों 5 लाख से जीतने का सपना साकार नहीं हो पाया फिर भी प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री बनाकर कर C R Patil को पुरस्कृत कर दिया है ,फिर भी घमंड नहीं किया |
- सरदार धाम में सभी समाज- धर्म के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु डॉ चितरंजन पटेल USA द्वारा छात्रवृत्ति चेक अर्पण ।
- गुज्कोमासोल सहकारी मार्केट पी पी मॉडल से स्टॉल शुरू करने 50 इंक्वायरी मिली : दिलीप संघानी
- अहमदाबाद सिविल अस्पताल द्वारा देश में सबसे पहले झूला सिस्टम शुरू की गई है
- बीजेपीके पाप का घड़ा लेकर गुजरात कांग्रेस 9 अगस्त 2024 से न्याय यात्रा निकालेगी
- गुजरात की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी में NSUI कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल
चुनाव दौरान आम आदमी पार्टी के नामांकित नेता ने C R Patil के पूर्व व्यक्तिगत जीवन में घोटालों का हमला किया फिर भी कभी ना हताश हुए, नाही निराश ,विरोधियों के हमले जेलकर राजनीतिक हमलावरों को पस्त करते रहे ,किन्तु घमंड नहीं किया। राज्य में राजधानी गांधीनगर भले रही लेकिन सत्ता का केंद्र आर्थिक राजधानी थेला शेठो का आर्थिक एपिक सेंटर सूरत के नवसारी सांसद शंघाई टोक्यो ,वाशिंगटन, बनाने वाले हैं, फिर भी घमंड नहीं किया। यह सामान्य बात नहीं है,
गुजरात की राजनीति का चमकता सितारा एक खोज C R Patil है ।
जब चाहे तब मिल सकते हैं ,पीठ पीछे चाहे जो भी भले हुआ हो ,फिर भी करप्शन बर्दाश्त नहीं करते किंतु करप्शन कुचलना ध्येय रहा है। सत्ता का केंद्र गांधीनगर भले माना जाता है, राज्य सरकार पाटील के बलबूते स्थिर सरकार टिक पाई है ,फिर भी घमंड नहीं किया। नवसारी सांसद केन्द्रीय मंत्री की जितनी तारीफ करो कम है , पाटील को सिर्फ चाटुकार लोग पसंद नहीं है। गुजरात की सत्ता में चार केंद्र नरेन्द्र मोदी,अमित शाह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सी,आर पाटील माने जाते है। देश गुजरात के दो उद्योगपतियों की महेरबानी मानी जाती हो ,किन्तु सी आर पाटिल पर जिस पर मेहरबान हुए उसके अच्छे दिन आ जाते हैं। जनादेश की बात माने तब पाटिल एक अनोखी खोज विनम्रता की मूर्ति, गुजरात में साबित हुई है ll
पाटिल वह नेता है 25 लोकसभा जीत की खुशी से अधिक बनासकांठा एक सीट हारने बाद केंद्र में मुख्य मंडल आम जनता पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं से हाथ जोड़कर जाहीर में माफी मांगने वाले जवाबदार नेता साबित हुए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर कर पुरस्कार कर दिया गया है । सीआर पाटील केंद्र में मंत्री बनते ही गुजरात संगठन में बदलाव की तैयारी शुरू हो चुकी है गुजरात नवसारी सीट से चार बार सांसद चुने जा रहे हैं। 2009 से 680 668 लीड जीत दर्ज कराई थी लगातार जीत का मार्जिन बढ़ता रहा है लोकसभा 2024 चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह से अधिक ,7 लाख 78000 मतों से चुनाव जीते हैं फिर भी घमंड नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता डॉ यज्ञेश दवे का कहना है
लोकसभा चुनाव 2024 में 25 सीटों पांच उप चुनाव जीतने के साथ मैन ऑफ द मैन पाटिल माने जाने पर करीबी भाजपा प्रवक्ता डॉ यज्ञेश का कहना है l पार्टी को मजबूत बनाना चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बूथ, विधानसभा ,महानगर,पंचायत, जिला पंचायत,लोकसभा में मैथमेटिक्स माइक्रो, प्लानिंग टीम खड़ी कर पाना प्रदेश अध्यक्ष नेतृत्व से संभव हो पाया। परिणाम यह है कि नेताओं कार्यकर्ताओं का विश्वास मजबूत नजर आने पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए । नेतृत्व में आत्मविश्वास नेगेटिव को पॉजिटिव परिणाम पाने की महत्वाकांक्षा से पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का रिकॉर्ड तोड़ पाया है। यज्ञेश दवे को प्रदेश अध्यक्ष के साथी रूप में जाना जाता है | मार्गदर्शन सबक मिला इस बारें में दवे ने बताया पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री को कभी पीए कि जरूर नहीं पड़ी आम आदमी हो या नेता सभी का फोन स्वयं उठाकर प्रति उत्तर देते हैं ।
समय लेकर मिलने की तो बात ही छोड़ो जब जहां चाहे वहा जाकर आम आदमी मिलता था अपनी बात रख सकता है ।उनकी सोच के बारे में बताया पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को पॉजिटिव रिजल्ट लाने की क्षमता और मेहनत का नतीजा यह हुआ | गुजरात में लोकसभा विधानसभा पंचायत महानगर नगर पालिका कोऑपरेटिव सेक्टर लगातार भाजपा ही जीत रही है, पार्टी के नेताओं आम कार्यकर्ताओ ने ” प्रदेश अध्य सी.आऱ पाटील में सत्ता का ” घमंड नहीं देखा राजनीति का चमकता सितारा ही माना जा रहे हैं ।
बनासकांठा हारने से आम जनता पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं से हाथ जोड़कर जाहीर में माफी मांगने वाले जवाबदार नेता साबित हुए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर कर पुरस्कार कर दिया गया है । सीआर पाटील केंद्र में मंत्री बनते ही गुजरात संगठन में बदलाव की तैयारी शुरू हो चुकी है ,संभावित नाम पर डो यज्ञेश दवे ने बताया नेता हो या नाम कब कहां से कभी भी आ सकते है, केंद्रीय मोवडी मंडल तय करता है |