अहमदाबाद : श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड से नाराज़ गुजरात करनी सेना ने अहमदाबाद जिला कलेक्टर को आवेदन देकर भारत से सरकार से गोगामेड़ी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की है। जिला कलेक्टर को पत्र देने के बाद गुजरात प्रदेश करनी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने मीडिया संबोधन करते हुए कहा हम नरेंद्र मोदी से योगी मॉडल लागू कर गोगामेड़ी के सभी हत्यारों के एनकाउंटर की मांग करते हैं। फांसी नहीं एनकाउंटर क्योंकि फांसी में एक लंबी कानूनी प्रक्रिया होगी। उसके बाद भी फांसी होगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए षड्यंत्रकारी से लेकर सभी आरोपियों का एनकाउंटर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले करदे। यदि मोदी सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम 2024 में हमारी भूल कमल का फूल नारा देंगे।
शेखावत ने आगे कहा जिस प्रकार से देश की आजादी के समय अंग्रेज़ों के खिलाफ नरम दल और गरम दल दोनों थे। उसी प्रकार करनी सेना में भी गरम दल है। यदि पुलिस गोगामेड़ी जी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं करती है तो हमारा गरम दल मैदान में आएगा। हम राजपूत हैं कैसे निपटना है। जानते हैं।
70 से 80 करनी सेना कार्यकर्ता ज़िला कलेक्टर पहुंचे थे। जिन्होंने पुलिस की उपस्थिति में कलेक्टर ऑफिस परिसर में “गोगामेड़ी के हत्यारों को गोली मारो सालों को” और “गोगामेड़ी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं” के मारे लगाए।
करनी सेना की स्थापना 2006 में लोकेंद्र सिंह कालवी ने किया था। करनी सेना का दावा है। कि उनकी सेना राजपूत गौरव के लिए काम करती है।