इजरायल पर गाजा पट्टी के आतंकवादी संगठन हमास के हमले में अब तक सैड़कों लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी की नाकेबंदी कर दी है और वो अब हमास के सफाए का अभियान चला रहा है। लेकिन इजरायल पर अब भी हमास के आतंकी रॉकेटों से हमले कर रहे हैं। दुनिया भर के तमाम देश इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें वहाँ से निकालने का अभियान चला रही है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ चलाया है, जिसके तहत इजरायल से दूसरी फ्लाइट दिल्ली पहुँची है। इस फ्लाइट के जरिए 235 लोगों का समूह दिल्ली पहुँचा, जिनका विदेश मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान कई राज्यों के प्रतिनिधि भी दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
विदेश मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से भारत पहुँची दूसरी फ्लाइट में 235 लोग सवाल थे, इसमें से 135 छात्र हैं। इनमें 2 नवजात बच्चे भी शामिल हैं। विदेश मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने बताया कि इजरायल में 18000 भारतीय रह रहे हैं। सरकार उन्हें निकालने में जुटी है।
- सरदार धाम में सभी समाज- धर्म के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु डॉ चितरंजन पटेल USA द्वारा छात्रवृत्ति चेक अर्पण ।
- गुज्कोमासोल सहकारी मार्केट पी पी मॉडल से स्टॉल शुरू करने 50 इंक्वायरी मिली : दिलीप संघानी
- अहमदाबाद सिविल अस्पताल द्वारा देश में सबसे पहले झूला सिस्टम शुरू की गई है
- बीजेपीके पाप का घड़ा लेकर गुजरात कांग्रेस 9 अगस्त 2024 से न्याय यात्रा निकालेगी
- गुजरात की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ गुजरात यूनिवर्सिटी में NSUI कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल
इजरायल से दिल्ली आई फ्लाइट में पूरे रास्ते भारत का गौरवगान दिखा। हर भारतीय जो इजरायल से सुरक्षित भारत लाया गया है, वो बेहद गर्वित महसूस कर रहा है, क्योंकि एक तरफ तो दूसरे देश प्लानिंग ही करते रहे हैं, तो दूसरी तरफ भारत तुरंत एक्शन लेता है। फ्लाइट में सवाल एक व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया है, जो वायरल हो रहा है।
इजरायल से भारत पहुँचे लोगों ने भारत सरकार का आभार जताया है। एक व्यक्ति ने कहा कि हम भारत पहुँच कर बहुत खुश हैं। भारत सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर बहुत बेहतर काम कर रहे हैं। इजरायल से लौटे युवक ने पीएम मोदी ने ऑपरेशन अजय को बेहतरीन कदम बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार, विदेश मंत्री और इजरायल में भारतीय दूतावास को धन्यवाद कहा और बताया कि अभी बहुत सारे युवा छात्र वहाँ अटके हुए हैं।
इजरायल पर हमास के हमले के बाद अब इजरायल युद्ध की घोषणा कर चुका है। इजरायल पर वेस्ट बैंक, लेबनान के साथ ही सीरिया तक से रॉकेट बरसाए गए। इजरायल में काफी नुकसान हुआ, जिसके बाद कई देशों ने अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने का फैसला किया है। भारत सरकार अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय चला रही है, जिसके तहत पहली फ्लाइट गुरुवार ( 13 अक्टूबर 2023) की सुबह भारत पहुँची थी। पहली फ्लाइट में कुल 212 लोगों को इजरायल से लाया गया। ये ऑपरेशन तब तक चलता रहेगा, जबतक इजरायल से सभी 18,000 भारतीयों को सुरक्षित नहीं कर लिया जाता।