अहमदाबाद। नामी फार्मा कंपनी कैडिला के चैयरमेन एवं प्रबंध निदेशक राजीव मोदी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विदेशी युवती ने श्रम न्यायालय में अर्जी दाखिल कर कंपनी में पिफर से नौकरी दिलाने की मांग की है। रोचक बात यह है कि पीडिता पहले भी बिजनेस वीजा पर थी और पिफर से इसी तरह भारत लौटी हैं।
बुल्गारिया की एक युवती ने बीते साल कैडिला फार्मास्यूटिकल के सीएमडी मोदी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, इसके बाद गुजरात पुलिस पर आरोपी का बचाव करने के आरोप लगाने के बाद वह विदेश चली गई। पुलिस उसके बयान दर्ज करना चाहती थी लेकिन वह कुछ महीनों बाद लौटी और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाने के लिए जिनेवा में अपने वकील से मिलने जाने की बात कहते हुए वह पुन: भारत लौट आई और इस मामले में पुलिस कार्यवाही की मांग को लेकर उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया। जांच के बीच ही उसने अहमदाबाद के श्रम न्यायालय में अर्जी देकर पुन: नौकरी दिलाने की मांग की है। नवंबर 2022 से अप्रेल 2023 तक वह कैडिला में काम कर चुकी है, उसे फ्लाइट अटेंडेंट के पद पर नियुक्त किया गया था लेकिन काम नहीं होने व बार बार उसके गोवा व मुंबई आदि शहरों में जाने के लिए अवकाश लेने के चलते उसे कंपनी के गेस्ट हाउस पर बटलर का जिम्मा सौंप दिया गया।
शुरुआत में पीडिता होटल में रुकी लेकिन उसे बाद में कंपनी के गेस्ट हाउस में ही ठहरने की व्यवस्था की गई। कुछ समय बाद ही उसने कंपनी के सीएमडी व मैनेजर जॉनसन मैथ्यू पर दुष्कर्म व छेडछाड का आरोप लगा दिया। कंपनी ने बकाया रकम देकर बुल्गारियन युवती को नौकरी समाप्त करने का नोटिस भी थमा दिया था। युवती को कंपनी में हर माह करीब 8 लाख रु के वेतन पर रखा गया था, कंपनी की ओर से 5 माह नौकरी का भुगतान कर सभी कानूनी औपचारिकताएएं पूरी कर ली लेकिन एक बार पिफर युवती इसी कंपनी में नौकरी करने की मांग कर रही है।
गौरतलब है कि पीडिता पहले भी बिजनेस वीजा पर भारत आई थी और दुबारा पिफर बिजनेस वीजा पर भारत आई हैं, इस बार वीजा का अप्रुवल मुंबई की पिफल्म निर्माण कंपनी ने दिया है। इमिग्रेशन विभाग पहले भी कैडिला से इस संबंध में पूछताछ कर चुका है कि बिजनेस वीजा पर आई युवती यहां क्या काम कर रही है। बिजनेस वीजा पर आकर भारत में नौकरी करना संभव नहीं है लेकिन उसने पहले कैडिला में नौकरी की तथा अब पिफल्म निर्माण कंपनी की आड लेकर भारत में पुन: नौकरी हासिल करना चाहती है। अहमदाबाद ग्राम्य कोर्ट में दुष्कर्म मामले की आगामी सुनवाई 30 मार्च को होनी है।